मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम पहुंची
पूर्व सैनिक महाबीर व उसके दो बेटे हुए हादसे का शिकार, पुलिस जांच में जुटी
रोहतक, 14 मई . रोहतक के गांव माजरा में सीवर की सफाई करते वक्त एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता व उसके दो बेटे शामिल है. बताया जा रहा है कि घर के बाहर का सीवर साफ करने के लिए तीनों की गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. बाद में काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी.
दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मद्द से तीनों को सीवर से बाहर निकाला और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया. पुलिस के अनुसार गांव बोहर माजरा निवासी महाबीर के घर के बाहर सीवर ओवर फलो चला रहा था, बुधवार सुबह महाबीर सीवर का ढक्कर हटाने लगा तो वह सीवर में गिर गया.
यह देखकर उसका बेटा दीपक अपने पिता महाबीर को निकालने के लिए सीवर में उतरा तो वह भी गैस की चपेट में आ गया और इसके बाद दूसरे बेटे लक्ष्मण भी सीवर में उतर गया, वह भी बाहर नहीं आया और अंदर ही रह गया. यह देखकर परिजनों ने शोर मचा दिया. जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहंुचकर ग्रामीणों की मद्द से तीनों को बाहर निकला, इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में मातम पसर गया.
——-
—————
/ अनिल
You may also like
Video: मेट्रो स्टेशन पर सरे आम एक दूसरे को पकड़ कपल करते रहे किस, वीडियो हो रहा जमकर वायरल
Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अब सीएम भजनलाल शर्मा से कर दी है ये मांग
Apple To Give Compensation: अगर Siri ने बिना मंजूरी की है आपकी बातचीत रिकॉर्ड तो एप्पल देगा मुआवजा, जानिए कहां करना होगा अप्लाई
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट किकेट में रचा बड़ा इतिहास, जैक्स कैलिस और कपिल देव को छोड़ा पीछे
मुझे नहीं लगता कि विराट से ज्यादा टेस्ट फॉर्मेट के लिए कोई और कर सकता है: वॉन