उत्तरकाशी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शुक्रवार को Indian क्रिकेट टीम के विकेटकीपर Batsman ऋषभ पंत और आईपीएल की Gujarat टाईटंस टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौट गये है.
बता दें कि कल को गंगोत्री धाम के दर्शन करने दोनों खिलाडियों पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गंगा घाट पर विशेष पूजा अर्चना की. उसके बाद गंगोत्री मंदिर में दर्शन के बाद हर्षिल के लिए रवाना हुए. देर शाम उन्होंने पांच अगस्त को धराली तबाही के मंजर देखे. बताया जा रहा है कि Indian क्रिकेट टीम के विकेटकीपर Batsman ऋषभ पंत और आईपीएल की Gujarat टाईटंस टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने धराली हर्षिल वैली में आपदा से हुई तबाही को अपने मोबाइल फोन पर भी कैद किया है.
वहीं रावल राजेश सेमवाल ने बताया कि Indian क्रिकेटर ऋषभ पंत राहुल तेवतिया के साथ के वे गंगोत्री धाम पहुंचे. वहां पर उन्होंने विशेष पूजा अर्चना कर तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की. शुक्रवार को दो खिलाड़ी हैलीकॉप्टर से वापस लौटें है.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
Womens World Cup 2025: श्रीलंका की महिला खिलाड़ी के साथ दर्दनाक हादसा, स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा
IPL 2026: आगामी ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगा सकती है मुंबई इंडियंस
घाटशिला उपचुनाव में विपक्ष दर्जनों मुख्यमंत्रियों को उतार दे, तब भी झारखंड का मुख्यमंत्री भारी पड़ेगा : हेमंत सोरेन
सीबीआई ने एनएचआईडीसीएल, गुवाहाटी के कार्यकारी निदेशक के पास से जब्त की भारी संपत्ति –
नहाने के पानी में मिला दें एक चुटकी हल्दी ऐसा` होगा चमत्कार सदियों तक रखोगे याद