बोकारो, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । चास मुफ्फसिल थाना से सटे पुरानी भूमि विवाद में शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई । जिसे सुलझाने गई पुलिस स ही दोनों पक्षों के लोग उलझ गए। इस घटना में चास मुफ्फसिल थाना के एसआई मकसूद आलम के सिर में गंभीर चोट आई। हमलावरों ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी। चास सीडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि काला पत्थर गांव चास मुफ्फसिल थाना के सेट बाउंड्री के बगल की जमीन विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। इसी भूखंड को लेकर शर्मा और गोराई परिवार के बीच लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवादित जमीन पर दोनों पक्षों के पहुंचने से झगड़ा शुरू हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमलावरों ने हमला कर दिया। इसमें सब इंस्पेक्टर मकसूद आलम का सिर फट गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। एसडीपीओ ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
टेनिस खिलाड़ी अल्काराज़ ने जोकोविच को हराकर यूएस ओपन फ़ाइनल में जगह बनाई
एक लड़की की अनोखी प्रेम कहानी: ससुर से हुई मुलाकात ने बदल दी जिंदगी
आज किन्हें मिलेगा सच्चा प्यार और किन्हें रहना होगा सावधान ? वीडियो राशिफह्ल में देखे सभी राशियों की लव लाइफ का हाल
पाकिस्तान के बाद अब पंजाब का आतंकवादी बिहार में छिपा, गयाजी में NIA की बड़ी रेड, चौंकाने वाला खुलासा
''किस्मत ने दिया दगा'' दोहरे शतक से 3 रन दूर था खिलाडी, फिर मैदान पर हुआ ऐसा टूट गया सपना