– हिमांशु जाखड़ ने 67.57 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर जीता ऐतिहासिक स्वर्ण
नई दिल्ली, 19 अप्रैल . हिमांशु जाखड़ ने शनिवार को सऊदी अरब के दम्मम में एशियाई अंडर-18 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 67.57 मीटर की दूरी दर्ज करके भारत को पहला भाला फेंक स्वर्ण पदक दिलाया. यह स्वर्ण पदक महाद्वीपीय प्रतियोगिता में लड़कों की भाला फेंक स्पर्धा में भारत का पहला स्वर्ण पदक भी है.
हरियाणा के 17 वर्षीय खिलाड़ी ने चीन के लू हाओ (63.45 मीटर) और उज्बेकिस्तान के रुसलान सादुल्लाव (61.96 मीटर) को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. हिमांशु का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74.56 मीटर (700 ग्राम) है, जो उन्होंने दिसंबर, 2024 में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हासिल किया था. उन्होंने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में दिग्गज नीरज चोपड़ा और जान ज़ेलेज़नी के साथ प्रशिक्षण लिया था.
भारत ने अपने अभियान का समापन कुल 11 पदकों के साथ किया, जिसमें एक स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य शामिल हैं.
—————
दुबे
You may also like
कश्मीर के kishtwar में बरसेगी आसमानी आफत बादल फटने से 100 से ज्यादा लोग बचाए गए और 3 की मौत..
बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर जताई खुशी
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई
पूरे 60 दिन की वैलिडिटी वाला देखें BSNL का ये रिचार्ज प्लान, कीमत 350 रुपये से भी कम
शाम के समय इस तरह जलाएं दीपक, फिर घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी. माता लक्ष्मी हो जाएगी खुश ∘∘