नई दिल्ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत मुक्त व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ ‘सक्रिय बातचीत’ कर रहा है। गोयल ने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ भी व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के ‘परिवर्तनकारी दुनिया में विकास के लिए सहयोग’ विषय पर आयोजित सम्मेलन ‘व्यापार गतिशीलता के प्रसार’ 2025 सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। गोयल ने कहा कि व्यापार समझौते के लिए अमेरिका और न्यूजीलैंड के साथ सक्रिय बातचीत चल रही है। भारत पहले ही मॉरीशस, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापार समझौते कर चुका है। गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में यूरोपीय संघ के साथ भी व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि हम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापार समझौते के दूसरे चरण को अंतिम रूप देंगे।
गोयल ने फिक्की लीड्स समिट में कहा कि ओमान के साथ भी जल्द ही व्यापार समझौता होने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि भारत और कतर अक्टूबर के पहले हफ्ते में मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वॉर मेमोरियल पहुंचे राजनाथ सिंह, शहीदों को किया नमन
फीफा 2026 विश्व कप क्वालीफायर: स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स और डेनमार्क का शानदार प्रदर्शन
नोटबंदी में बुरी तरह प्रभावित हुआ बिजनेस, 60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में सामने आया राज कुंद्रा का बयान
जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में लंपी स्किन डिजीज का प्रकोप, वीडियो में देंखे ग्रामीणों में आक्रोश
वीडियो में देंखे सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर मनीष अग्रवाल को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार