कोलकाता, 1 मई .मजदूर दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रमिकों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा – अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मैं अपने श्रमिक भाइयों-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. हमें अपने श्रमिकों पर गर्व है.
उल्लेखनीय है कि मजदूर दिवस हर वर्ष एक मई को मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर के श्रमिकों के अधिकारों, सम्मान और उनके सामाजिक व आर्थिक योगदान को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर से हुई थी, जब श्रमिकों ने आठ घंटे के कार्यदिवस की मांग को लेकर आंदोलन किया था. यह दिन हमें श्रमिकों के संघर्षों और अधिकारों की याद दिलाता है और उनके कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा देता है.
/ ओम पराशर
You may also like
मुंबई इंडियंस ने चोटिल विग्नेश पुथुर की जगह रघु शर्मा को किया शामिल
नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
मासूम लेकिन बुद्धिमान… पूजा हेगड़े ने बताया, कैसी है 'रेट्रो' की 'रुक्मिणी'
पहलगाम हमले को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
श्रमिक वर्ग के प्रति अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाएं सरकारें: मायावती