भागलपुर, 6 मई . भागलपुर में नगर निगम के द्वारा लापरवाही बरतें जाने का मामला प्रकाश में आया है. नगर निगम द्वारा इन दिनों शहर में बड़े नालों की उड़ाही करवाई जा रही है लेकिन इस कार्य में लगे सफाईकर्मियों की सुरक्षा को पूरी तरह से नजर अंदाज किया जा रहा है. सफाई कार्य एजेंसी और नगर निगम के अधिकारी सफाईकर्मियों को न तो हेलमेट दे रहे हैं न दस्ताने और न ही सुरक्षा बूट. इन हालात में सफाईकर्मी जान जोखिम में डालकर बड़े-बड़े नालों में उतर रहे हैं.
सफाई कर्मी के अध्यक्ष ने इस पर चिंता जताई है कि यदि किसी सफाईकर्मी के ऊपर नाले का ढक्कन या कोई भारी वस्तु गिर गई तो बड़ा हादसा हो सकता है. बिना हेलमेट के नालों में घुसना जानलेवा साबित हो सकता है. अब सवाल उठता है कि क्या नगर निगम किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? सफाईकर्मियों की सुरक्षा को लेकर जवाबदेही तय होनी चाहिए. साफ-सफाई ज़रूरी है, लेकिन उससे भी ज़्यादा ज़रूरी उन्हें बचाना है, जो शहर को साफ रखने में दिन-रात लगे हुए हैं.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
MI vs GT Last Match: मुंबई और गुजरात के बीच आखिरी भिड़ंत में क्या हुआ? देखें पूरा स्कोरकार्ड
वरुण चक्रवर्ती इतिहास रचने से 2 विकेट दूर, राशिद खान- अमित मिश्रा के IPL रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका
Gold Price: भारत में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उतार-चढ़ाव, जानें आज के ताजा रेट
IPL 2025, KKR vs CSK Match Prediction: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?
कर्म की महत्ता: एक कहानी से सीखें