धमतरी, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी के रामबाग इलाके में स्थित नूतन हायर सेकेण्डरी स्कूल के पास है गणेश चौक, जिसे भगवान गणेश जी के नाम पर रखा गया है। इस चौक का नामकरण लगभग सौ साल पहले हुआ था।
सदर मार्ग में रामबाग के आगे पुराना नूतन स्कूल के पास पांच रोड का चौक मिलता है। उसी के बीचों-बीच गणेश मंदिर है। एक सदर बाजार, दूसरा रामबाग, तीसरा नामदेव गली, चौथा तालाब रोड, पांचवा ब्राम्हण पारा की ओर जाता है। गणेश चौक में रहने वाले राजा नामदेव बताते हैं कि उनके पूर्वज इसी के आसपास में रहते थे। साफ-सफाई के दौरान चौक में गणेश जी की मूर्ति के अंश मिले। जिसे चबूतरा बनाकर रखा गया। बाद में एक छोटा सा मंदिर 35 साल पहले बनाकर संगमरमर की बनी मूर्ति लाकर स्थापित किया गया। गणेश चौक का नामकरण गणेश मंदिर के नाम से ही है। यह चौक सरकारी रिकार्ड में दर्ज है। गणेश मंदिर के प्रति लोगों की आस्था बढ़ती गई। जिसके कारण 2022 में शहवासियों, वार्डवासियों के सहयोग से इस गणेश मंदिर को भव्य रूप प्रदान किया गया। मंदिर में गणेश की मूर्ति पुरानी है। दक्षिण मुखी हनुमान और शंकर जी की मूर्ति नई स्थापित की गई है। नए कलेवर में गणेश मंदिर को बनाने में सेवादार राजा नामदेव के अलावा साकेत यादव, पवन नामदेव, अमृत कौशिक, राजेन्द्र रिंगरी, दिनेश नामदेव, दीपक गुप्ता, सोनू रिगरी, कुशाल बावने के अलावा अन्य लोगों का सहयोग रहा है। गणेश पक्ष में यहां लंबोदर महाराज की प्रतिदिन महाआरती हो रही है। मंगल कामना काे लेकर बड़ी संख्या में लोग यहां दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
सुकून भरी और गहरी नींद पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स
Colon Cancer Prevention : 20-30 की उम्र में कोलन कैंसर? ये आदतें बदल देंगी आपकी जिंदगी
राष्ट्रीय राजमार्गों पर शून्य मृत्यु दर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएआई ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
इंडिया गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई हावी, विपक्ष के नेता मानसिक अवसाद से ग्रस्त : दीपक उज्जवल
दलीप ट्रॉफी: दोहरे शतक से चूके रुतुराज गायकवाड़, मजबूत स्थिति में पश्चिम क्षेत्र