हाल ही में मुंबई में फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के हिंदी ट्रेलर लॉन्च का आयोजन किया गया. इस मौके पर अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ नजर आए. कार्यक्रम में कई बच्चे कराटे की पोशाक में कराटे के मूव्स करते दिखाई दिए. 14 वर्षीय युग देवगन ने इस इवेंट के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है. हालांकि, वह अभी तक ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आए हैं. युग जल्द ही ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ नामक इंटरनेशनल फिल्म में अपनी आवाज देने वाले हैं.
इस फिल्म में अजय देवगन ने जैकी चैन के किरदार को अपनी आवाज दी है, जबकि उनके बेटे युग ने ली फोंग के किरदार के लिए डबिंग की है. इसी सिलसिले में हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जहां अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस मौके पर पिता-बेटे की जोड़ी ने अपनी बॉन्डिंग से सभी का दिल जीत लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक युवा लड़के ने अजय की सुपरहिट फिल्म ‘सिंघम’ को लेकर जो प्रतिक्रिया दी, उसने वहां मौजूद सभी को चौंका दिया.
बेटे युग के साथ नजर आए अजय देवगन अजय देवगन और उनके बेटे युग ने अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के हिंदी प्रमोशन के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. इस फिल्म में अजय ने जैकी चैन के किरदार को आवाज दी है, जबकि युग ने ली फोंग के किरदार में डबिंग की है. फैंस अजय और काजोल के बेटे युग के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित नजर आए. इसी दौरान युग से उनके पिता की सुपरहिट फिल्म ‘सिंघम’ का फेमस डायलॉग बोलने को कहा गया. युग ने बड़ी समझदारी से जवाब दिया, दोस्त, क्या तुम एक दिन में सिंघम बना सकते हो? उनका यह जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग तालियों की गड़गड़ाहट में झूम उठे.
अजय देवगन के जवाब ने जीता दिलयुग के डायलॉग ने सभी को हंसाया और शो के होस्ट ने अजय से पूछा कि क्या युग पहले ही ‘सिंघम’ बन चुका है या बनने की प्रक्रिया में है. अजय के जवाब ने सबका दिल जीत लिया और उन्होंने कहा कि कोई किसी को ‘सिंघम’ नहीं बना सकता. ऐसा विशेष अवसर केवल ईश्वर ही दे सकता है.
इसी कार्यक्रम में अजय देवगन ने कहा कि उन्हें अपने बेटे युग देवगन पर गर्व है, जो ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ में काम कर रहा है. ‘द कराटे किड: लीजेंड्स’ जोनाथन एंटविसल के निर्देशन में एक अमेरिकी मार्शल आर्ट फिल्म है और यह 2025 में रिलीज होने वाली है. यह कराटे किड फ्रैंचाइज़ी की छठी फिल्म है, जो 1984 में शुरू हुई थी. इसमें जैकी चैन, बेन वांग, राल्फ मचियो, जोशुआ जैक्सन, सैडी स्टेनली और कई अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 30 मई को अमेरिका, भारत और कनाडा में रिलीज होगी. भारत में यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में देखने के लिए उपलब्ध होगी.———————–
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
कर्नल सोफिया पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मंत्री पर भड़के डोटासरा, देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करने की उठाई मांग
28 वर्षीय व्यक्ति ने 3 नाबालिग बेटियों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली
टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद कोहली की IPL में वापसी, RCB कैंप में लौटे विराट; देखिए VIDEO
Udaipur में चोरी की फ़िल्मी वारदात! सिर्फ 2 मिनट में इतने किलो चांदी लेकर फरार हुए तीन बदमाश
कैन फिल्म फेस्टिवल 2025: जैकलीन फर्नांडीज ने टॉम क्रूज से मिलने की इच्छा जताई