उज्जैन,31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन जिले के बडऩगर तहसील के समीप ग्राम ऊंटवासा में प्रेम प्रसंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आने के बाद पुलिस भी चौंक गई. गांव में रहने वाली एक महिला अपने समधी के साथ घर छोडक़र भाग निकली. पुलिस ने जब दोनों को खोजा तो उनके बीच प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ.
बडऩगर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम ऊंटवासा निवासी 45 वर्षीय महिला के बेटे का विवाह ग्राम चिकली में रहने वाले किसान की बेटी के साथ तय हुआ था. दोनों घरों में शादी की तैयारी चल रही थी. इसी बीच दूल्हे की मां और दुल्हन के पिता के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. बच्चों की शादी के पहले महिला अपने पति को छोडक़र प्रेमी समधी के साथ घर से भाग निकली. महिला के लापता होने पर बेटे ने बडऩगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस ने जांच के दौरान महिला और उसके प्रेम को खोज निकाला. जैसे ही यह मामला पुलिस के सामने आया तो परिवार और अधिकारी सब हैरान रहे गए.
प्रेमी के साथ गई महिला
पुलिस ने थाने में महिला के बयान दर्ज किए है. वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. उसने अपने घर जाने से इंकार करते हुए प्रेमी समधी के साथ चिकली चली गई. बनगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि दोनों बालिग हैं और यह उनका व्यक्तिगत मामला है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

गढ़वा में हाईवोल्टेज ड्रामा: CO सरकारी आवास में प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़े गए, पत्नी ने किया कैद तो छत से कूदकर भागे

केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की

बिहार में किसकी बनेगी सरकार, आ गया सबसे ताजा सर्वे-जानकर लगेगा झटका!

Justice NV Ramana Allegation On Jaganmohan Reddy: पूर्व सीजेआई एनवी रमन्ना ने आंध्र के पूर्व सीएम जगनमोहन रेडडी पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- अमरावती के मसले पर मेरे परिवार को बनाया निशाना

भारत-ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के बीच लगा बड़ा झटका! सबसे घातक खिलाड़ी ने सुबह-सुबह टी20 से किया संन्यास का ऐलान




