कानपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पार्किंग में खड़ी खड़ी लग्जरी कार में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव मिला। 12 दिन पहले वह कानपुर के साकेत नगर स्थित अपनी ससुराल आए थे। बीती रात पत्नी से कहासुनी होने के बाद वह ड्यूटी जाने की बात बोलकर घर से किराएदार के साथ निकले थे। शुक्रवार देर शाम पार्किंग कर्मचारियों ने कार में शव देखा तो इसकी जानकारी जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये। तो वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।
मृतक की पहचान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले निर्मल उपाध्याय (38) के रूप में हुई। वह सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पुलवामा में थी। मृतक का विवाह साकेत नगर में रहने वाली शशि उपाध्याय के साथ साल 2023 में हुआ था।
पत्नी ने बताया कि करीब 12 दिन पहले वह छुट्टी लेकर उनके उत्तराखंड के मकान में किराए पर रहने वाले संजय चौहान के साथ कानपुर आए थे। गुरुवार की देर रात शराब पीने के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था। शुक्रवार सुबह निर्मल बिना किसी को बताए कार लेकर चले गए थे।
संजय ने बताया कि निर्मल ने कहा कि उन्हें पुलवामा वापस जाना है इसलिए तुम वापस हो जाओ मैं ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहा हूं। शाम के समय एकाएक पार्किंग में काम करने वाले लड़कों का ध्यान उस कार पर गया। संदेह होने पर इसकी सूचना जीआरपी को दी गयी। जब कार का दरवाजा खोला गया। निर्मल मृत अवस्था में पाए गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।
एसीपी रेलवे दुष्यंत सिंह ने बताया कि कैंट साइड पार्किंग एरिया में लग्जरी कार के अंदर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव मिला था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
दिल की बहुत अच्छी होती है ये 2 नाम वाली महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर`
मुगलो को पानी पी पीकर कोसने वालो भारत में मुगलों ने दीं ये 8 स्वादिष्ट चीजें जिन्हें आज भी शौक से खाते हैं लोग`
3 दिन में पथरी तो 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम`
न नहाता है न ब्रश करता है… महिला ने पति पर किया मुकदमा कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला`
नशेड़ी निकला कौआ मुंह से छीनकर पी जाता था सिगरेट लालच में इंसान को बना लिया बेस्ट फ्रेंड`