गौतम बुद्ध नगर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के स्पाइस मॉल के पास पांच वर्षीय बच्ची के साथ गलत काम का करने का प्रयास कर रहे आरोपी को वहां से गुजर रहे लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा तथा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी अपनी 5 वर्ष की बेटी को लेकर कहीं पर काम करने गई थी। उनके साथ सुशील उम्र 45 वर्ष भी गया था। वह उनके पड़ोस में रहता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी ने अपनी 5 वर्षीय बेटी को सुशील के साथ घर भेज दिया। सुशील उसकी बेटी को लेकर घर जा रहा था। वह जब स्पाइस मॉल के पास आया तो उसकी नीयत खराब हो गई तथा वह बच्ची को लेकर झाड़ी के पीछे चला गया तथा उसके साथ गलत काम करने का प्रयास करने लगा। इसी बीच आसपास के लोगों को शक हुआ तथा लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
निक के गाने पर प्रियंका को एतराज, प्यारी सी नोंक झोंक का वीडियो वायरल
सास-दादी-नानी` डिलीवरी के बाद महिलाओं को गोंद के लड्डू क्यों खिलाती है? वजह चौका देगी
मुंबई में रहने वाले सभी मराठी, नए BJP अध्यक्ष अमित साटम ने हिंदी-मराठी विवाद पर दे दिया बड़ा मैसेज, जानें क्या कहा?
'पंचायत' में विधायक के सहयोगी रहे छुट्टन यानी गौरव सिंह बोले- मुझे ऐक्टिंग की एबीसीडी नहीं आती थी
चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, हिरासत में बाल अपचारी