मंदसौर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के फतेहगढ़ से रविवार दोपहर सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है जिसमें पति पत्नी मौत होना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मंदसौर शहर के जयपुरा खिलचीपुरा निवासी (60) बाबू खा मेव अपनी (55) पत्नी कल्लो बी के साथ बाइक पर सवार होकर दलोदा की ओर जा रहे थे तभी फतेहगढ़ के नजदीक तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
इस हादसे में दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से दलोदा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। दलोदा थाना प्रभारी मनोज गर्ग ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया, पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा, पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से ट्रक की पहचान करने में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
लाल फूल उबालो और कंटीला पौधा मिला लो! चेहरे पर लगाया तो नहीं आएगा बुढ़ापा, दूर से ही शाइन मारेगी त्वचा
अनूपपुर: डॉक्टर की लापरवाही से सर्पदंश पीड़ित मासूम की मौत, जांच में आरोप साबित
आरयूएचएस का होगा उन्नयन, 40 एकड़ में बनेगा रिम्स :चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
कर्नाटक की महिला टोली की ओर से रामस्तुति, दर्शन पूजन
थाना गलशहीद में तैनात उर्दु अनुवादक मैराज बानो का निधन