– अपेक्स बैंक के शाखा प्रबंधकों की बैठक हुई
भोपाल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अंतरराष्ट्रीय सहकारी वर्ष, 2025 के दौरान अपेक्स बैंक के Madhya Pradesh के शाखा प्रबंधकों की बैठक बुधवार को भोपाल में अपेक्स बैंक समन्वय भवन स्थित सभागार में हुई. इस अवसर पर बैंक के प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता ने शाखाओं द्वारा की गई अमानत संग्रहण, ऋण वितरण, वसूली एवं बीमा योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने आप को बेहतर साबित करने की दिशा में सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी एवं लगन से अपने उत्तरदायित्वों का निवर्हन करें.
उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर तक चलने वाले बचत माह के दौरान व्यक्तिगत हितग्राहियों को विभिन्न प्रयोजनों यथा – आवास एवं अचल सम्पत्ति के बंधक पर ऋण पर 8.00 प्रतिशत, वाहन ऋण 8.50 प्रतिशत एवं आवास ऋण 9.00 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराने के प्रयास करें.
गुप्ता ने बैंक की शाखाओं के माध्यम से माईक्रो एटीएम एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना की अधिक से अधिक जानकारी अपने ग्राहकों एवं आमजन तक पहुँचाकर लोगों को अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिये प्रेरित करने तथा एन.पी.ए. प्रकरणों के निराकरण करने और केन्द्र सरकार की ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ योजना का सतत् आयोजन करने के निर्देश भी दिये.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Sister In Law Of Tej Pratap Gets RJD Ticket: तेज प्रताप का पत्नी ऐश्वर्या राय से चल रहा तलाक का केस, चचेरी साली करिश्मा को दिया लालू परिवार ने दिया आरजेडी का टिकट
CBI की कार्रवाई: पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 11.5 फीसदी बढ़कर 3,018 करोड़ रुपये
बंगाल में बीएलओ का अराेप-एसआईआर में फर्जी नाम जोड़ने काे मिल रही धमकी
आयुष्मान भारत से 45 करोड़ से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए: रिपोर्ट