मीरजापुर, 24 अप्रैल . पड़री थाना क्षेत्र के धनही गांव के कुछ युवक बीती रात मछली पकड़ने के लिए चंडिका गांव स्थित गंगा नदी गए थे. इसी दौरान धनहीँ गांव निवासी भूपेंद्र उर्फ मोनू (28) पुत्र स्व. जोगेंद्र सिंह, अपने साथियों के साथ मछली मारने गया था. जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र जैसे ही पानी में कूदा, गहरे पानी में जाने के कारण वह लापता हो गया.
काफी देर तक जब वह पानी की सतह पर नहीं आया, तो उसके साथी उसे छोड़कर वापस गांव लौट आए. भोर में इस घटना की सूचना पड़री पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक की तलाश शुरू की.
लंबे समय तक कोई सुराग न मिलने पर चुनार से गोताखोरों को बुलाया गया और उनकी मदद से नदी में खोजबीन की जा रही है. देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया था.
पड़री थाने के उपनिरीक्षक बलराम यादव ने बताया कि लापता युवक की तलाश लगातार जारी है और जल्द ही उसे खोज निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार अच्छी चरित्र वाली महिलाओं में होती है ये 3 गुण.. देखते ही करें पहचान ♩
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार सुबह उठते ही करें ये काम.. फिर सफलता चूमेगी आपके कदम ♩
Chanakya Niti: चरित्रहीन महिलाओं में होती है ये खास गुण.. पहली बार में देखकर ऐसे करें पहचान ♩
चाणक्य नीति: पति की इच्छाओं का सम्मान करें, सुखी जीवन के लिए जरूरी है प्रेम
Chanakya Niti: जिस व्यक्ति के अंदर होती है ये आदत.. उसकी जिंदगी हो जाती है बर्बाद.. कभी नहीं हो पाता है सफल ♩