जींद, 15 मई . गांव लिजवाना खुर्द के निकट खेत से लौट रहे किसान को बुधवार की रात एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें किसान की मौत हो गई. गुरूवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव काे परिजनों को सौंप दिया है. जुलाना थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया गया कि गांव लिजवाना खुर्द निवासी हरि सिंह (68) बुधवार रात को अपने खेत से घर लौट रहा था. वह खेत से सड़क पर कुछ ही दूरी पर चला था. उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें हरि सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने के बाद कार खेत में पलट गई. इसके बाद कार चालक अपने वाहन काे मौके पर छोड़ कर फरार हो गया. गंभीर हालात में हरि सिंह को उपचार के लिए जुलाना सीएचसी ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के बेटे बलबीर की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
iPhone 17, 17 एयर, 17 प्रो की लॉन्च डेट लीक! कैमरा, डिस्प्ले सहित अन्य जानकारियां भी आई सामने
Health Tips- क्या उम्र से पहले दिखाई देने लगा है बुढ़ापा, जवानी पाने के लिए इस ड्राई फ्रूट का करें सेवन
पाकिस्तानी पीएम का सैन्य वाहन पर चढ़ने का अंदाज़ वायरल, सेना दौरा चर्चा में
Health Tips- खाली पेट तुलसी के पत्ते खाने से मिलते हैं ये फायदे, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में पंचायती राज विभाग का बड़ा एक्शन! सरपंच, उप सरपंच समेत 8 लोगों पर गिरी गाज, जाने क्या है मामला ?