अलीपुरद्वार, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के शालकुमार हाट में बुधवार सुबह से उत्पात मचा रहे बाइसन को वन विभाग ने घंटों की मशक्कत के काबू पा लिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बाइसन मंगलवार देर रात को जलदापाड़ा वन क्षेत्र से इलाके में घुस आया। हालांकि, रात में किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने बाइसन को गांव में घूमते देखा और वन कर्मियों को सूचित किया। बाइसन के हमले में कई लोग बाल-बाल बच गए। लोगों के चिल्लाने पर बाइसन गांव के निवासी बिपुल रॉय के घर में घुस गया। हालांकि, घर को कोई नुकसान नहीं हुआ। बाइसन के तांडव सुपारी बागान को नुकसान पहुंचा है।
वन कर्मियों ने दोपहर के आसपास ट्रैंक्विलाइज़र का इंजेक्शन लगाकर बाइसन को काबू में किया। वन विभाग ने बताया कि बाइसन को बाद में जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
यमुना घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान
फांसी देने से` पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात क्या आप जानते हैं इसका राज़
रोटी पर घी` लगाकर खाना चाहिए या नहीं? Acharya Balkrishna ने बताया घी में चुपड़ी हुई रोटी खाने से क्या होता है
आज का कन्या राशिफल, 7 सितंबर 2027 : करियर में उन्नति के अवसर हैं, सावधानी से निर्णय लें
आज का वृषभ राशिफल, 7 सितंबर 2025 : सुस्ती के बाद आज काम में दिखेगी तेजी