गुमला, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को दुर्गा महाष्टमी के अवसर पर माता दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की विशेष पूजा अर्चना की गई.
मंदिर और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर माता से सुख-समृद्धि की कामना की. भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया. कई घरों में भी कन्या पूजन भी किया गया, जहां कन्याओं को भोजन कराकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया गया.
साथ ही मां दुर्गा की महाआरती की गई. मंदिरों और पूजा पंडालों में सुबह से शाम तक घंट-घड़ियाल बजते रहे. इससे पूरे क्षेत्र में माहौल भक्तिमय बना रहा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाष्टमी के अवसर पर ख़ासकर महिलाओं ने मां को खोइछा भरने की परम्परा रही है.
महिलाओं ने अपने संतानों के लिए विशेष रूप से उपवास कर खरजितिया व्रत रखा.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं की ओर से पूजा मंडप पहुंच कर पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मां को डलिया अर्पित की जा रही है और मां से समस्त परिवार और अपने संतान की सुख-समृद्धि की कामना की जा रही है.
जानकार बताते हैं कि आज के दिन सच्चे मन से मां की पूजा-अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि इस अवसर पर महिलाओं की भीड़ सभी स्थानों पर देखने को मिली.
जिला मुख्यालय स्थित बड़ा दुर्गा मंदिर, बंगाली क्लब में परम्परागत रूप से महाष्टमी के अनुष्ठान संपन्न हुआ. यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.
वहीं महाबीर चौक स्थित Indian नवयुवक संघ, ज्योति संघ,शक्ति संघ,पर्यटन भवन के पास आदिशक्ति दुर्गा पूजा समिति, जय मां देवी दुर्गा संघ, मालवीय नगर करौंदी, सिसई रोड स्थित अरूणोदय संघ, लोहरदगा रोड स्थित विश्व भारती संघ, स्वयं शंभू धाम दुंदुरिया सहित कई पूजा पंडालों में माता महागौरी की विशेष पूजा अर्चना और संधि बलिदान का अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
वहीं प्रशासन की ओर से भारी भीड़ को देखते हुए विशेष नजर रखी जा रही थी. सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
Rajasthan Crime Update: SBI ब्रांच में नकली नोटों का खेल, 8 हजार रुपए की जाली करेंसी मिलने पर मचा हड़कंप
'बच्चे को उल्टा लटकाया और फिर....' होमवर्क ना करने पर मासूम पर जल्लाद बनकर टूट पड़ी प्रिंसिपल, VIDEO देख आगबबूला हुए लोग
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती` हैं बहू सामने आई सारी बातें
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, खतरे में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड