कोलकाता, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता मेट्रो रेलवे ने शहर के बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए ग्रीन लाइन-एक, ग्रीन लाइन-दो और पर्पल लाइन पर अपनी ट्रेन सेवाओं में वृद्धि की घोषणा की है। यह बदलाव 11 अगस्त से प्रभावी होगा।
ग्रीन लाइन-एक, जो सियालदह से साल्ट लेक सेक्टर पांच को जोड़ती है, पर दैनिक ट्रेन संख्या को 106 से बढ़ाकर 108 कर दिया गया है। सेवा के घंटे सुबह 6:35 बजे से रात 10 बजे तक बढ़ाए गए हैं, जबकि रविवार को सेवा बंद रहेगी।
ग्रीन लाइन- दो, हावड़ा मैदान से इस्प्लैनेड तक, पर भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 134 कर दी गई है, जो सुबह 6:30 बजे शुरू होगी। वहीं, पर्पल लाइन, जो जोका से मजेरहट तक जाती है, पर 80 ट्रेनें संचालित होंगी और सेवा का समय सुबह 6:50 बजे से शाम 9:14 बजे तक रहेगा, यह सेवा सोमवार से शुक्रवार तक चलेगी।
इस विस्तार के माध्यम से यात्रियों को बेहतर सुविधा और कम प्रतीक्षा समय मिलेगा। कोलकाता मेट्रो के जनरल मैनेजर पी. उदय कुमार रेड्डी ने रविवार को कहा कि यह कदम शहर के बढ़ते यातायात को संभालने और यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
यह सेवा विस्तार यात्रियों के लिए काफी राहत देने वाला साबित होगा और कोलकाता मेट्रो को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
लगातार एक महीने तक छोड़ते है शराब तोˈ शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा
बाबा वेंगा भविष्यवाणीः इस साल तक आ जायेगाˈ इस्लामी राज फिर शुरु होगा विनाश
शादी से पहले पड़ोसी ने छत पर बुलायाˈ रात में मिलने का बना प्लान अगली सुबह खटिया पर यूं मिली..
क्या है प्रेमानंद जी महाराज और उनके भाई के बीच 40 साल की दूरी का रहस्य?
क्या नास्तिकता और विश्वास के बीच की बहस में कोई जीतता है?