जयपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की जालोर इकाई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए Police Station बागोड़ा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) कल्याण सिंह को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर की गई.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि आरोपी कल्याण सिंह परिवादी के रिश्तेदार से जुड़े एक प्रकरण में दो व्यक्तियों का चालान नहीं करने और मामले में मदद करने के एवज में ₹65,000 की रिश्वत मांग रहा था. आरोपी पहले ही ₹35,000 ले चुका था और शेष राशि के लिए परिवादी को परेशान कर रहा था.
शिकायत के सत्यापन के बाद, जोधपुर रेंज के डीआईजी भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में और एसीबी जालोर के एएसपी मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान आरोपी ASI कल्याण सिंह को परिवादी से ₹50,000 की रिश्वत राशि प्राप्त करते हुए स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
एसीबी टीम ने मौके से पूरी राशि बरामद कर ली है.
You may also like
ममता का सनसनीखेज बयान: शाह बन रहे हैं मीर जाफर, मोदी सावधान!
बिहार में अखिल भारतीय जन संघ के लिए समान चुनाव चिन्ह आवंटित करे चुनाव आयोग : दिल्ली हाई काेर्ट
2027 यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने कर दिया है ये बड़ा ऐलान
महिला ने सोते हुए पति पर पहले डाला गर्म तेल और फिर रगड़ दिया लाल मिर्च पाउडर, मामला जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
सिंघाड़ा: पुरुषों की सेहत के लिए वरदान, कमजोरी और वजन की समस्या मिटाए