काठमांडू, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल में फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, वाट्सएप जैसे 26 सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में युवाओं में नाराजगी है। नई पीढ़ी ने काठमांडू में संसद भवन के सामने 8 सितंबर से विरोध-प्रदर्शन शुरू करने की घोषणा की है। सरकार के फैसले के विरोध में संसद भवन का घेराव के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया गया है।
युवाओं ने ‘दि फाइनल रिवोल्यूशन–वीआर पंचिंग’ जैसे स्लोगन के जरिये युवा पीढ़ी से हजारों की संख्या में संसद भवन के सामने उपस्थित होने का आह्वान किया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। टिकटॉक पर हजारों लोगों ने सोमवार को संसद भवन घेराव में शामिल होने के लिए अपनी हामी भर दी है। अभी यह पता नहीं है कि इस आन्दोलन का नेतृत्व कौन करेगा और कमान कौन संभालेगा, लेकिन इस आंदोलन का उद्देश्य सरकार के फैसले का विरोध करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
स्मार्ट कारों की दुनिया में कदम रखिए, ब्लाइंड स्पॉट से लेन वॉर्निंग तक सब कुछ सॉफ्टवेयर करेगा
खुलकर बात करना क्यों है हर रिश्ते की सबसे बड़ी जरूरत? जानें साइकोलॉजी एक्सपर्ट्स की राय
भारत की जीत पक्की, खेल के हर विभाग में पाकिस्तान पीछे : फूल चंद शर्मा
Digital Frauds हैं देश की सबसे बड़ी समस्या, ठगी करने वालों से ऐसे बचें
सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: 8वां वेतन आयोग लाने की तैयारी तेज!