-जलभराव की जल्द निकासी का नगर निगम ने किया दावा
-पंप व मशीनरी के साथ जल निकासी प्रबंध करते जरूर दिखे निगमकर्मी
गुरुग्राम, 25 मई . शनिवार-रविवार की आधी रात के बाद हुई मूलसलाधार बरसात से शहर पानी-पानी हो गया. अनेक क्षेत्रों में बरसात का पानी भर गया, जो कि रविवार शाम तक भी भरा रहा. नगर निगम ने शहर में जल्द जलभराव के दावे किए, लेकिन पुराना सिविल अस्पताल, पुराना दिल्ली रोड समेत कई स्थानों पर सडक़े तालाब जैसी नजर आई. बीती रात को गुरुग्राम में तेज आंधी के बीच मूसलाधार बरसात हुई. बरसात व आंधी से काफी स्थानों पर पेड़ भी टूट गए. टूटे पेड़ों को हटाने के लिए नगर निगम कर्मचारियों के अलावा यातायात पुलिस ने भी काम किया. गुरुग्राम में 74 एमएम बारिश हुई. जिस कारण से कई इलाकों में जलजमाव हो गया. गुरुग्राम-जयपुर एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन के नाले से पानी बाहर निकलकर मुख्य सडक़ तक आ गया. पानी के साथ गंदगी भी बाहर आ गई और सडक़ पर फैल गई. इस कारण दुपहिया वाहन चालकों को अधिक परेशानी हुई. सर्विस लेन में काफी गहरा पानी भर गया, जिससे दुपहिया वाहन चालक एक्सप्रेस-वे पर ही चलने को मजबूर हुए. बरसात से गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन आमजन की समस्या जलभराव से बढ़ गई. जलभराव में लोगों के वाहन पानी में फंसे रहे. गुरुग्राम की कई निचली कालोनियों में जलभराव हुआ. इसी तरह से कई मुख्य सडक़ें भी बरसाती पानी से लबालब रही. नगर निगम भले ही जल निकासी के दावे कर रहा हो, लेकिन पुराना सिविल अस्पताल और राजकीय ब्वॉयज स्कूल के आगे घुटनों से भी ज्यादा पानी शाम तक भरा रहा. इसी तरह पुराना दिल्ली रोड पर केंद्रीय विद्यालय के सामने आने-जाने वाली सडक़ पर काफी गहरा पानी भरा रहा. दुपहिया, तिपहिया वाहन इस पानी में फंसकर बंद भी हो गए. इसी तरह सेक्टर-10 व 12 क्षेत्र में भी जलभराव रहा. शीतला माता रोड पर भी पानी भरा. सेक्टर-5 में भी जलभराव हुआ. बाबा प्रकाशपुरी चौक से धनवापुर अंडरपास की तरफ जाते समय जलभराव हुआ. सेक्टर-9 में ईएसआई अस्पताल वाले रोड पर पानी भरा रहा. बसई चौक व बसई गांव में जलभराव हुआ. हालांकि बसई गांव में तो वर्षों से जलभराव होता आ रहा है, लेकिन यहां की इस समस्या की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता. अफसर आते हैं, जाते हैं पर धरातल पर काम हुआ नजर नहीं आया.
You may also like
अमेरिका भेजे गए कई टन भारतीय आम नष्ट क्यों करने पड़े, क्या है पूरा मामला
ऐश्वर्या राय ने कान के रेड कार्पेट से पहले के बिहाइंड द सीन किए शेयर, सोशल मीडिया में हुए वायरल...
पुतिन का हेलीकॉप्टर यूक्रेनी ड्रोन के बीच फंस गया था, रूसी सेना अधिकारी ने की पुष्टि
पीएम मोदी ने देश और सीएम सैनी ने प्रदेश में अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाने का निर्णय लिया : कृष्ण मिड्ढा
बीवी ने किया पति का भांडाफोड़, होटल में हुई ऐसी फजीहत कि वीडियो देख सिहर जाएंगे!