रांची, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची में ऑल चर्चेस कमिटी की ओर से छत्तीसगढ़ में दो धर्म बहनों के साथ घटित घटना के विरोध में रविवार को शांतिपूर्ण मौन जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की भी शामिल हुईं ।
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ईसाई धर्मावलंबी हमेशा से ही गांव – घर में अपनी सेवा देते आए हैं। इनका सामाजिक कल्याण में विश्वास इनके सेवा भाव को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बीते दिनों जिस तरह से दो धर्म बहनों को सुनियोजित साजिश के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और जिस तरह उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, वह कहीं से भी क्षम्य नहीं है।
कृषि मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस इस पूरे मामले में मूक दर्शक की भूमिका में रही। इस घटना की जांच में दोनों ही धर्म बहनें निर्दोष पाई गई। उन्हें रिहा भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय के लिए सेवा ही उनका धर्म है। इस तरह से ईसाई समुदाय को निशाना बनाना कहीं से भी जायज नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
गुजरात: 'आप' नेताओं ने कांग्रेस का थामा दामन, मुकुल वासनिक ने किया स्वागत
सीपी राधाकृष्णन ने पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह समेत एनडीए नेताओं का जताया आभार
सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति के एनडीए उम्मीदवार घोषित, महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम ने दीं शुभकामनाएं
Vastu Tips for Good Health: क्या आपका घर बना रहा है आपको बीमार? जानें वास्तु के राज!
बिगड़ सकता है वास्तु! इन गलतियों से घर में आ सकती है पैसों की तंगी!