गुमला, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिले के बसिया अंचल कार्यालय में कार्यरत बड़ा बाबू सतीश उरांव (30) की मौत Monday की देर रात को एक सड़क हादसे में हो गई.
जानकारी के अनुसार सतीश उरांव कहीं गए थे. देर रात करीब 12 बजे प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अपने आवास लौटने के क्रम में रांची – सिमडेगा सड़क पर प्रखंड मुख्यालय के गेट के निकट एक लोहा लदा खड़े ट्रक को उन्होंने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण वे सड़क पर गिर गए. उनकी छाती और सिर में गहरी चोट लगी. घटना के समय वहां कोई नहीं था. इस कारण वे सड़क पर ही तड़पते रहे.
वहीं थाना की गश्ती पार्टी की नजर उसपर पडी और उन्हें उठाकर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकिसकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सतीश उरांव सिसई के रेड़वा गांव का रहने वाले थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सतीश उरांव की नौकरी लगभग तीन वर्ष पूर्व बसिया अंचल कार्यालय में लगी थी. वे अविवाहित थे. इधर, घटना की सूचना मिलने पर सतीश के परिजन बसिया पहुंचे. घटना के बाद अंचल और प्रखंड कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
11-इंच डिस्प्ले और 7,040mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung का नया टैबलेट, खरीदने से पहले जानें कीमत और फीचर्स
क्यों पवन कल्याण ने किया ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंटारा चैप्टर 1' का समर्थन?
आखिरी मौका! Samsung के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन पर ₹24 हजार से ज्यादा की छूट
"OG BO Collection Day 6" पवन कल्याण की 'ओजी' ने 6 दिन में 200 करोड़ किए पार, जानें Jolly LLB 3 कितनी पीछे?
रावण दहन का शुभ मुहूर्त और शस्त्र पूजा की संपूर्ण विधि