लखनऊ,19 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी की नेता व नई दिल्ली से लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि अपने राजनीतिक हितों के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव का कुछ राजनीतिक दल विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव अपने आप में एक नीति है. एक विचार है और एक समाधान है. वह लखनऊ में एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी.
बांसुरी स्वराज ने कहा कि समाधान के बढ़ते चुनावी खर्च का जहां जीडीपी का 1.5 प्रतिशत सिर्फ चुनावों में खर्च होता है. किसी भी चुनाव के प्रबंधन में जितनी भी चुनौतियां आती हैं उसका बहुत ही सरल और आसान समाधान एक राष्ट्र एक चुनाव में हैं. इसका 32 दलों ने समर्थन किया है. केवल 15 राजनीतिक दलों ने अपने राजनीतिक हितों के कारण लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
बांसुरी स्वराज ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा दायर की गयी चार्जशीट सत्ता के दुरूपयोग का एक बहुत ही गंभीर उदाहरण है. यह कांग्रेस की पुरानी सोच को दर्शाता है. जहां वह सेवा की आड़ में सार्वजनिक संस्थाओं का दुरूपयोग करती है और उन्हें अपने स्वयं के धन को बढ़ाने के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग करती है. इस मामले की जांच करना बहुत जरूरी है ओर कांग्रेस पार्टी को देश की जनता के सामने और 25 अप्रैल को अदालत के सामने जवाब देना है.
/ बृजनंदन
You may also like
मुस्तफाबाद हादसे पर बोले मोहन बिष्ट- गरीबों की जान ले रहा बिल्डरों का लालच, दिल्ली सरकार लाएगी सख्त कानून
8 पुरुषों से संबंध बनाकर पैदा किए 11 बच्चे, टोटल 30 का है टारगेट, वजह सुनकर लोटपोट हो जाओगे ∘∘
इस दिशा में लगाए 7 भागते घोड़ों की तस्वीर, वरना फायदे की बजाय होगा तगड़ा नुकसान ∘∘
ग्रुप C और D की भर्ती होगी अब ऐसे! हरियाणा सरकार ने बनाई नई रणनीति
हरियाणा में इन जगहों पर मिल रहे सस्ते प्लॉट, जानें कब और कैसे खरीदें