फिरोजाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद फिराेजाबाद में थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने एक वृद्ध को गोली मार दी। घायल हालत में वृद्ध काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
नसीरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गांव नगला टीका राम निवासी चंदन सिंह बीती देर रात शहर से अपने गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे, तभी अज्ञात लाेगाें ने उसे गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर मौके पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे। उन्हाेंने चंदन काे घायल देख पहले शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गोली लगने से घायल वृद्ध ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा है। इस विवाद में ही उन्हें गाेली मारी गई है। मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर घटना की जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
——————
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
भोजपुरी की 'धक धक गर्ल' ने Bigg Boss 19 में उड़ाया गर्दा, घाघरा- चोली पहन लूटने आई दिल, नीलम का ग्लैमर है सुपरहिट
बिग बॉस 19 का भव्य प्रीमियर: प्रतियोगियों की सूची और सलमान खान की मेज़बानी
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद 250 करोड़ का आंकड़ा पार
बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल