Next Story
Newszop

नशा तस्करी का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे, 46 लाख की अवैध संपत्ति जब्त

Send Push

शिमला, 06 मई . हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. जिला सोलन लिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने अंतरराज्यीय स्तर पर नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान सुशील कुमार उर्फ लाजू के रूप में हुई है. वह लंबे समय से नशा तस्करी के कारोबार में सक्रिय था और घटना के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि बीते 2 मार्च 2025 को परवाणू क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो तस्करों को धर दबोचा था. इनसे करीब 15 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी. पूछताछ में इन तस्करों ने सुषील कुमार के इस अवैध धंधे में मुख्य भूमिका होने का खुलासा किया था. जांच में सामने आया कि सुषील के खिलाफ पहले से भी एनडीपीएस एक्ट के तहत बालूगंज थाना में मामला दर्ज है.

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि सुशील कुमार ने नशा तस्करी के जरिए करीब 46 लाख रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की थी. इस काली कमाई से उसने महंगी गाड़ियां खरीदीं. साथ ही होटल और प्लॉटों में निवेश किया. इसके अलावा नकद राशि जमा व फिक्स्ड डिपॉजिट करवाए. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि उसकी कुछ संपत्तियां हिमाचल से बाहर के राज्यों में भी स्थित हैं.

यह पहली बार नहीं है जब हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करी से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हो. वर्ष 2024 से शुरू हुई इस प्रक्रिया के तहत अब तक छह अलग-अलग मामलों में 18 आरोपियों की करीब 5.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

पुलिस विभाग ने इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि बताया है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसे मामलों में आरोपियों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई तेज़ी से जारी रहेगी.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now