Next Story
Newszop

शिव मंदिर में तोड़फोड़ के साथ पार्वती की मूर्ति गायब, ग्रामीणों में आक्रोश

Send Push

मीरजापुर, 5 मई . हलिया थाना क्षेत्र के बेलाही गांव से सटे रैया बांध मजरे में स्थित एक प्राचीन शिव-पार्वती मंदिर में असामाजिक तत्वों ने अराजकता फैलाते हुए शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा माता पार्वती की मूर्ति उठा ले गए. घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश है.

पुजारी शिवनारायण अग्रहरि रोज की तरह सोमवार सुबह पूजा-पाठ के लिए मंदिर पहुंचे. उन्होंने देखा कि मंदिर का किवाड़ टूटा हुआ है और शिवलिंग खंडित है. वहीं माता पार्वती की मूर्ति गायब है. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान कमलेश को दी. प्रधान की सूचना पर हलिया थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह व नायब तहसीलदार राजू यादव मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मंदिर के आसपास दो दिनों से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति घूम रहा था, जिसे ग्रामीणों ने देखा था. आशंका जताई जा रही है कि घटना में उसकी या किसी नशेड़ी की संलिप्तता हो सकती है.

ग्राम प्रधान कमलेश ने बताया कि यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है और यहां फाल्गुन मास की पूसी तेरस को विशाल मेला लगता है, जहां हजारों श्रद्धालु जुटते हैं. ग्रामीणों की मांग है कि शिवलिंग और माता पार्वती की मूर्ति को मूल अवस्था में जल्द से जल्द पुनः स्थापित किया जाए. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

—————-

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now