जयपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) प्रशासन ने दूध की सभी वैराइटी पर दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। ये कीमतें 25 अगस्त की शाम को होने वाली सप्लाई से लागू होगी।
जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार ने बताया- अभी सरस टोंड (नीला) 52 रुपए, स्टैंडर्ड (हरा) 58 रुपए, गोल्ड 66 रुपए और डबल टोंड 44 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। 25 अगस्त को कीमतें बढ़ने के बाद सरस टोंड (नीला) 54 रुपए, स्टैंडर्ड (हरा) 60 रुपए, गोल्ड 68 रुपए और डबल टोंड 46 रुपए प्रति लीटर मिलने लगेगा। साल 2017 से अब तक 11 बार दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। इस दौरान दूध की कीमत में 42 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है।
इन बढ़ी हुई कीमतों का असर जयपुर और दौसा जिले के उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। क्योंकि जयपुर डेयरी से दूध की सप्लाई इन दो ही जिलों में की जाती है। जयपुर डेयरी वर्तमान में इन दोनों जिलों में हर रोज 11.60 लाख लीटर से ज्यादा दूध की सप्लाई करती है। इससे पहले जयपुर डेयरी ने पिछले साल अगस्त में दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
हर रात अचानक 3 से 5 के बीच टूट रही है नींदˈ तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत
बिना टिकट दो मुर्गी कर रही थी सफर फिर कंडेक्टर ने करˈ डाला ऐसा कांड जिससे मच गया बवाल
प्लेन से गिरे बर्फ के गोले: ओले या पेशाब?
10 ऐसी सब्जियाँ जो किसी दवाईयों से कम नही, इनके सेवन सेˈ दूर रहेंगे बड़े-बड़े रोग, जरूर पढ़े और शेयर करे
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुड स्टार्स फिट रहने केˈ लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश