प्रयागराज, 14 मई . माण्डा थाने की पुलिस टीम ने एक छप्पर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर बुधवार को 111500 रुपये नकद एवं जामातलाशी में 740 रूपये बरामद किया और दो जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त यमुना नगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जनपद में सामाजिक अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत बुधवार को माण्डा थाने की पुलिस टीम ने सरायकला गांव में स्थित एक ईट के भट्टे पर स्थित छप्पर में संचालित हो रहे जुए के फड़ पर छापा मारा. जहां से पुलिस टीम ने मौके से सरायकला गांव निवासी मोहनलाल पुत्र स्वर्गीय मुरलीधर और आकाश शर्मा पुत्र स्वर्गीय ओमकार नाथ शर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने फड़ से 111500 नकद, जामा तलाशी में 740 रूपये और ताश के पत्ते बरामद किया. पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
हरदोई में बच्ची के शरीर पर उभरे ईश्वरीय नाम, रहस्य बना हुआ है
कानपुर के ड्राइवर की मजेदार कहानी ने किया सबको हंसने पर मजबूर
टाइटैनिक के लापता यात्रियों का रहस्य: नई तस्वीरों से खुलासा
15 मई के दिन बना महालक्ष्मी योग इन 3 राशियों पर होगी ख़ास कृपा, मिलेगा सभी देवताओं का आशीर्वाद
दिल्ली पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया, लूटपाट के मामले में चौंकाने वाली कहानी