कानपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . काकादेव थाना क्षेत्र अंतर्गत पीआरवी में तैनात एक सिपाही पर महिला ने छेड़छाड़ का संगीन आरोप लगाया है. पीड़ित महिला उस सिपाही को सबक सिखाते हुए सरेराह कॉलर से पकड़कर थाने लेकर पहुंची. जहां पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार आरोपित सिपाही के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
काकादेव के लोहारन भट्टा इलाके में रहने वाली एक महिला बुधवार को बाजार गई हुई थी. इसी दौरान गोल चौराहा पर पहले से ही पीआरवी 4721 खड़ी थी. इसी में तैनात आरोपित कांस्टेबल बृजेश सिंह ने महिला को अकेला पाकर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. हालांकि महिला ने उसे अनदेखा करते हुए आगे बढ़ गई. महिला के कुछ ना बोलने पर सिपाही की हिम्मत और भी ज्यादा बढ़ गई. हालांकि पीड़िता उस समय कुछ नहीं बोली और वह अपने घर चली गयी.
इसके बाद घर पहुंचकर उसने सारी घटना अपनी मां को बताई और अपनी छोटी बहन और मां को लेकर वह उसी स्थान पर पहुंची. आरोपित सिपाही वहीं पर मौजूद था. ऐसे में पीड़िता ने पहले से अपने मोबाइल से सिपाही का वीडियो बनाना शुरू किया लेकिन आरोपित ने महिला का मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए हाथापाई करने लगा लेकिन साहस का परिचय देते हुए महिला उस सिपाही को कॉलर से खींचकर कर थाने लेकर पहुंची. वहीं उसकी छोटी बहन ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पीआरवी कांस्टेबल के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like

बिनाˈ मारे चूहे इस तरह भगाएं घर से घर की ही चीजों से दिखेगा रैट किल दवाइयों जैसा असर﹒

केवलˈ 80 रुपए से बनाया 800 करोड़ का कारोबार जानिए कैसे हुआ यह करिश्मा﹒

भारतˈ के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात﹒

छोटाˈ था लड़का देख डोल गया 2 बच्चों की मां का दिल कहा- चलोगे मेरे साथ… Ex पति को दिया मंगल सूत्र और…﹒

मां-बेटीˈ एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिन हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा﹒





