दुमका, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां दुर्गा की विदाई शुक्रवार को की.
विसर्जन के दौरान गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक रूप से मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान भक्तों ने मां की प्रतिमा बैंड बाजे के साथ शहर में भ्रमण किया. प्रतिमा को लेकर श्रद्धालू प्रसिद्ध बड़ा बांध तालाब, पोखरा चौक, खुंटाबांध तालाब, बड़ा बांध रसिकपुर होते हुए विसर्जित किया. प्रतिमा विसर्जन से पूर्व महिलाएं एक दूसरे को सिंदुर लगाकर मां भगवती का आशीष लिया.
इस अवसर पर पुरूष श्रद्धालु एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी. शहर के विभिन्न जगहों के पूजा पंडालों से प्रशासन के गाइ्र्रडलाईन के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया.
शहर के जिन पूजा पंडालों की प्रतिमा का विसर्जन किया गया उनमें दुर्गास्थान, यज्ञ मैदान, चुहा बगान, राधा माधव मंदिर, बाबूपाड़ा, न्यू बाबूपाड़ा, कुमारपाड़ा, दुधानी, महुआडंगाल, रसिकपुर, शिवपहाड़, गांधी नगर, डंगालपाड़ा, कानू पाड़ा, केन्द्रीय कारा सहित अन्य का नाम शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
दक्षिण सूडान में बाढ़ से 77 लाख लोग भुखमरी की चपेट में, चौंकाने वाली रिपोर्ट
हस्तशिल्प से लेकर पर्यटन तक जीएसटी सुधार से जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
Yashasvi Jaiswal Catch: फील्डर नहीं स्पाइडर-मैन कहिए! यशस्वी जायसवाल का कैच देख हैरान हो गई कैरिबियाई टीम
कब्र से शव निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
दिवाली की तिथि को लेकर लिखा पत्र