राजगढ़,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . करनवास थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आठ दिन पहले ग्राम संजयग्राम दूधी स्थित घर से नकदी व गहने चोरी के मामले में आरोपित नौकर को इंदौर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 70 हजार का मशरुका बरामद किया है.
थानाप्रभारी कर्मवीरसिंह ने Saturday को बताया कि 6 अक्टूबर को ग्राम संजयग्राम दूधी निवासी अक्षय (32) पुत्र लक्ष्मणसिंह नैनावत ने शिकायत दर्ज की, 2 अक्टूबर को उसका हाली (नौकर) लालाराव कमरे में रखे बैग से सोने की झुमकी, 40 हजार नकद और जरुरी कागजात चोरी कर ले गया. पुलिस ने मामले में संदेही के खिलाफ धारा 331(3), 306 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की. विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना व इंदौर पुलिस की मदद से आरोपित नौकर लाला (40) पुत्र भूरेलाल राव निवासी बर्रया थाना राघोगढ़ जिला गुना को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से नकदी सहित 70 हजार रुपए का मशरुका बरामद किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से जिला जेल दाखिल किया गया. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी कर्मवीरसिंह, एएसआई राकेश विलरवान, सैनिक धर्मेन्द्र शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
गेंद की चकरी बना दी... वाशिंगटन सुंदर की कारीगरी देख हक्का-बक्का रह गया बल्लेबाज, चकमा देकर बिखेरी गिल्ली
'प्यार करते हो तो साबित करो', युवती के कहने पर युवक ने खा लिया जहर, शॉकिंग नजारा देखते रह गए लड़की के घरवाले
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट देवता` कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
अफ़ग़ानिस्तान से बढ़ते तनाव पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का आया बयान
Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज, बिहार चुनाव से पहले नई मुसीबत