Next Story
Newszop

अब हर आँसू का हिसाब चुकता होगा: केशव प्रसाद मौर्य

Send Push

भारतीय सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाक को करारा जवाब दिया

लखनऊ,07 मई . उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब हर आँसू का हिसाब चुकता होगा. पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या का भारतीय सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से करारा जवाब दिया है. यह नया भारत है, दहशतगर्दी का जवाब पाकिस्तान में घुसकर, आतंक की फैक्ट्री को तहस-नहस कर दिया जाता है.

उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि सेना के शौर्य पर गर्व है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई. शहीद पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि. भारत की आत्मा पर प्रहार करने वालों के खिलाफ भारतीय सेना के अद्भुत शौर्य व साहस को बारंबार प्रणाम. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल व शक्तिशाली नेतृत्व पर देश की 140 करोड़ जनता को उन पर अपनी सुरक्षा का पूरा भरोसा है.

—————

/ बृजनंदन

Loving Newspoint? Download the app now