– विवाद समाधान को बताया विकास की पहली सीढ़ी
मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्राम न्यायालय लालगंज में शनिवार को आयोजित मिनी लोक अदालत में कुल 102 मुकदमों का निस्तारण किया गया, जिसमें 8 मामले आपसी सुलह से और 94 मामले जुर्माना वसूलकर निपटाए गए। इस दौरान कुल 1,67,000 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जज अरविंद कुमार मिश्र ने की।
मिनी लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्र ने कहा कि विवादों का समाधान व्यवस्था को मजबूत बनाता है। विवाद और मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन उनका त्वरित निस्तारण होना चाहिए ताकि लोगों की ऊर्जा परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में लग सके।
उन्होंने कहा कि पहले समाज के बड़े-बुजुर्ग आपसी विवादों को सुलझाते थे, जिससे शांति और विकास दोनों को बढ़ावा मिलता था। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि अब भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाया जा सकता है। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि आधा दर्जन ग्राम प्रधानों ने सहमति जताई है कि यदि उनके गांव में कोई विवाद होगा तो न्यायालय वहां जाकर मौके पर ही निस्तारण करेगा। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि एक दर्जन गांव ऐसे भी सामने आए हैं, जहां आज तक एक भी मुकदमा नहीं है। इन प्रधानों को मंच से सम्मानित किया गया।
मिनी लोक अदालत में लालगंज ग्राम न्यायालय के 70 और एसीजीएम मीरजापुर न्यायालय के 32 मामले निपटाए गए। इस अवसर पर अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय आर्या, सीजीएम गरिमा सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पल्लवी सिंह, सिविल जज ग्राम न्यायालय जीनत परवीन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह समेत न्यायालय के अधिकारी, अधिवक्ता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
भयंकर` ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह
ब्यूटीफुल` थी बेटे की दुल्हनियां प्यार में गिर गया ससुर टच करने की हुई चुल फिर बेटे के साथ जो किया…
बीरबल की कहानी: अज्ञानता और अंधविश्वास का पाठ
सिर्फ` ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगा ये कमाल
खटिया` पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे