रामगढ़, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिले में स्वच्छता, सामूहिक भागीदारी और फिटनेस का संदेश देने के लिए बुधवार को मैराथन का आयोजन किया गया.
नगर परिषद की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए जागरूकता फैलाई गई. मैराथन के दौरान स्वच्छता का महत्व, सभी वर्गों को प्रोत्साहित करने, शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने जैसे संदेश दिए गए. पुरुष और महिलाओं के बीच अलग-अलग दौड़ का आयोजन हुआ. पुरुष वर्ग में प्रथम सूरज नायक, द्वितीय सुधीर कुमार और तृतीय ओमप्रकाश बेदिया विजेता रहे.
वहीं स्त्री वर्ग में प्रथम रिया कुमारी, द्वितीय नंदनी कुमारी और तृतीय लक्ष्मी कुमारी विजेता रहीं. नगर प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों और शहरवासियों का आभार व्यक्त किया.
साथ ही उन्होंने कहा कि हम आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाते रहेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
सोनम कपूर और आनंद आहूजा बनने जा रहे हैं दूसरी बार पेरेंट्स? पढ़ें पूरी जानकारी
निकोल किडमैन और कीथ अर्बन के तलाक की खबरें: शादी में खटास और वित्तीय मुद्दे
NCRB डेटा में खुलासा देश में सबसे ज्यादा दुष्कर्म केस दर्ज कराने वाला राज्य बना राजस्थान, आंकड़े देख उड़ जायेंगे होश
आरबीआई ग्राहकों की सुरक्षा के लिए अंतरिक लोकपाल को देगा और शक्तियां
त्योहारों से पहले पुलिस अलर्ट मोड में, सेक्टर-142 क्षेत्र में की गई फ्लैग मार्च और सुरक्षा समीक्षा