– Chief Minister डॉ. यादव ने दिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश
भोपाल, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती गरिमा के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी. उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन को भव्य और गरिमापूर्ण बनाने के लिए जनजातीय परम्पराओं के अनुरूप संसदीय क्षेत्रों में सामुदायिक रैलियां आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कहा कि जनजातीय संस्कृति एवं जनजाति कल्याण के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को रेखांकित करें.
Chief Minister डॉ. यादव मंगलवार शाम को अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जयंती वर्ष के आयोजनों पर जनजातीय प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे. बैठक में जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उईके, महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उईके बैठक में वर्चुअली शामिल हुए.
Chief Minister ने विकासखण्डवार यात्राएं निकालने, महानायकों के जीवन और योगदान पर जिला स्तरीय संगोष्ठियां और सम्मेलन आयोजित करने, खेल प्रतियोगिताएं, ढोल- मादल एवं बांसुरी प्रतियोगिताएं आयोजित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले जनजातीय युवाओं को सम्मानित भी किया जायेगा.
Chief Minister ने कहा कि स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन, हस्तशिल्प की प्रदर्शनी तथा लोक कलाओं पर केन्द्रित गतिविधियों का आयोजन किया जाये. उन्होंने कहा कि जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में लगने वाले मेलों में भी स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित विषय-वस्तु का प्रदर्शन करने की योजना बनाई जाए. इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचायें. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव रखे.
बैठक में अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव गुलशन बामरा, Chief Minister के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी, आदिम जाति विकास आयुक्त श्रीमन शुक्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Chief Minister निवास में दीपावली मिलन समारोह
Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार देर शाम Chief Minister निवास परिसर में मीडिया प्रतिनिधियों से दीपावली मिलन समारोह में भेंट की. Chief Minister ने समस्त पत्रकारों को बधाई और मंगलकामनाएं दीं. दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक, सोशल और डिजिटल मीडिया प्रतिनिधियों सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, आशीष अग्रवाल और जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

Bigg Boss 19 New Captain: शहबाज को हराकर प्रणित मोरे बने नए कैप्टन, अशनूर-अभिषेक को सजा तो हाथ मलते रहे गौरव

हीरो मोटोकॉर्प ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक, Vida Ubex नाम से अगले महीने हो सकता है लॉन्च

यूएनएफसीसीसी की एनडीसी रिपोर्ट 2025 : देशों की जलवायु योजनाओं की गुणवत्ता और विश्वसनीयता पहले से बेहतर

आंध्र प्रदेश में मोंथा का कहर: 100 किमी की रफ्तार से टकराया समुद्री तूफान, एक की मौत, कई ट्रेनें रद्द

अलॉय व्हील्स लगवाने से पहले पढ़ लें ये खबर, कहीं बाद में न पड़ जाए पछताना




