बोकारो, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जरीडीह थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में हुई चाेरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपिताें में रामगढ़ निवासी रवि कुमार खेरवार, अंगरक्षक खेरवार ,कोहिनूर खेरवार, आशुतोष कुमार और अभय कुमार साव शामिल हैं।
इनके पास से चाेरी का कासा और पीतल के बर्तन, सोने का बजरंगबली की लॉकेट, चांदी का सिक्का, बिस्कुट और चोरी के सोना चांदी के जेवरात का गला हुआ टुकड़ा, घटना में प्रयोग में लाया गया हुंडई कार और घटना में प्रयुक्त किया गया औजार को जब्त किया गया है।
इस संबंध में बोकारो पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता कर रविवार को बताया कि 27 अगस्त की देर रात्रि को जारीडीह थाना निवासी शशि शेखर ने चोरी होने से संबंधित मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता काे देखते हुए
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया था। टीम ने घटना का खुलासा करने के लिए तत्परता दिखाते हुए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चोरी की घटना में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया गया। इसमें बहादुरपुर की दो और कसमार की एक घटना शामिल है।
छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियाें में वशिष्ठ नारायण सिंह, शैलेश कुमार सिंह, विपिन चंद्र महतो, भजनलाल महतो, राजू कुमार मुंडा, हितनारायण महतो,कुंदन कुमार, विकास कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
खरगे ने उप राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी की जीत का दावा किया
कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी 2028 का चुनाव : सचिन पायलट
Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च – जानें डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी की पूरी जानकारी
Apple Awe Dropping Event: एप्पल का 'ऑ ड्रॉपिंग' इवेंट आज, आईफोन 17 के साथ कई और प्रोडक्ट पेश कर सकती है कंपनी
GST Effect on Education: राजस्थान में कॉपी-पेंसिल सस्ती हुई पर कागज महंगा, छात्रों और पेरेंट्स की बढ़ी टेंशन