सोनीपत, 26 अप्रैल . ग्रामीण विकास और जनसेवा को समर्पित हरियाणा सरकार की पहल
के तहत जिला प्रशासन ने शुक्रवार की रात गांव आनंदपुर झरोठ में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों
की समस्याएं न केवल सुनीं, बल्कि मौके पर ही कई समाधान भी किए. इस संवाद से ग्रामीणों
में नई उम्मीद जगी है.
उपायुक्त डॉ.
मनोज कुमार ने अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी सार्वजनिक
और व्यक्तिगत समस्याएं सुनीं तथा कई मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए.
जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं. डॉ. मनोज कुमार ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सरकारी
योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और गांव के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने
कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में हर ग्रामीण को जागरूक रहना चाहिए और संदिग्ध गतिविधियों
की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. सरपंचों को गांव के विकास में महिलाओं और खेलों को
बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देने की अपील भी की गई.
कार्यक्रम में एसीपी जीत सिंह ने बच्चों को नशे से दूर रखने
और उन्हें खेल-कूद में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया. सभी ग्रामीणों
को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने और भाईचारा बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई. आनंदपुर झरोठ में इंतकाल से जुड़ी सभी लंबित समस्याओं का समाधान
कर दिया गया है. डॉ. मनोज कुमार ने तालाबों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने और गोबर-कचरा
न फेंकने की सख्त हिदायत दी.
रात्रि ठहराव के दौरान उपायुक्त और अधिकारियों ने पौधारोपण
कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकारी
योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याओं का समाधान किया. कार्यक्रम में एसडीएम डॉ.
निर्मल नागर, सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगड़ा, एसीपी कुशल पाल, तहसीलदार मनोज कुमार
सहित अनेक अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
2047 तक भारत बनेगा 'प्रोडक्ट नेशन, स्टार्टअप नेशन': आईआईटी मद्रास के निदेशक
दवा जरूरतों के लिए भारत पर अधिक निर्भर होने पर व्यापार संबंधों के निलंबन से पाकिस्तान परेशान
रविवार के बाद बन रहे कई शुभ योग इन राशियों की लग जाएगी लॉटरी नहीं होगी धन की कमी
हार्ट अटैक के जोखिम: कौन से ब्लड ग्रुप वाले हैं सबसे अधिक प्रभावित?
ऊन अपशिष्टों से तैयार खाद से गोबर खाद की तुलना में 72 प्रतिशत तक बढ़ी प्याज की पैदावार