मुंबई, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के बीड़ जिले में धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नमलगांव फाटा फ्लाईओवर के पास शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर से कुचलकर छह पैदल यात्रियों की मौत हो गई है । बीड़ ग्रामीण पुलिस की टीम ने इस मामले में कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
बीड में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह छह लोग धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर से पेंडगांव में देवदर्शन के लिए जा रहे थे। तभी नमलगांव फाटा फ्लाईओवर के पास पीछे से आ रहे तेजरफ्तार कंटेनर ने इन सभी को कुचल दिया और कंटेनर चालक कंटेनर को लेकर फरार हो गया। इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि दो घायलों को तत्काल बीड़ जिला अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी दोनों की भी मौत हो गई।
इस घटना में मृतकों की पहचान विशाल श्रीकिसन काकड़े, अमोल नामदेव गर्जे, आकाश कोलसे, पवन जगताप , किशोर टोर और एक अन्य के रुप में गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही बीड़ ग्रामीण पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
मेष राशि वालों ध्यान दें! 31 अगस्त को सितारे लाएंगे ये बड़ा बदलाव!
महिला कांस्टेबल ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
TGIKS: जान्हवी कपूर ने बताया 3 बच्चों के चाहत की वजह, बोलीं- मिर्ची खाने वाला इंसान ही कर सकता है इम्प्रेस
KCL में देखने को मिला सलमान निजर का आतंक, 12 गेंदों में ठोक दिए 11 छक्के, वायरल हुई वीडियो
जाने कैसे बनाये बिना अंडे का चॉकलेट कप केक