– निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य
इंदौर, 28 अप्रैल . इंदौर जिले के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को सुलभ बनाने के उद्देश्य से आगामी 9 मई 2025 को महापौर मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं.
इसी क्रम में सोमवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कलेक्टर आशीष सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, एमपीआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशु प्रजापति, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस मेगा रोजगार मेले के माध्यम से हम अधिक से अधिक युवाओं को उनकी योग्यताओं के अनुसार रोजगार दिलाने का प्रयास कर रहे हैं.
कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोजगार मेले के आयोजन में कोई भी व्यवस्था अधूरी न रहे. उन्होंने कहा कि कंपनियों का पंजीकरण, युवाओं का पूर्व पंजीकरण, साक्षात्कार की व्यवस्थाएँ, मार्गदर्शन केंद्र, हेल्प डेस्क, सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं यातायात प्रबंधन जैसी सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित तरीके से सुनिश्चित किया जाए. बताया गया कि रोजगार मेले के लिए प्रचार-प्रसार अभियान भी प्रारंभ किया जा रहा है ताकि अधिकतम संख्या में युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेले में विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियाँ प्रतिभाग करेंगी. इस रोजगार मेले में पेटीएम, टॉरस प्राइवेट, पटेल मोटर्स, एयरटेल, ज़ोमेटो, सोनी इंडिया, नीयट लिमिटेड, डॉ. रेड्डी ग्रुप आदि कम्पनियॉ और कई अन्य सेक्टर जैसे आईटी, रिटेल्स, ई- कॉमर्स, बीवीओ, कंसल्टेंट्स, फार्मा, फिनटेक, सेल्स, मार्केटिंग, अकाउंटिंग एंड फाईनेंस जैसी 100 से ज्यादा कंपनियाँ एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की जायेगी. रोजगार मेले में 10 हजार से ज्यादा युवाओं के भाग लेने की संभावना है. साथ ही करियर काउंसलिंग और गाइडेंस एक्सपर्ट्स करियर द्वारा सीवी बनाने, इंटरव्यू टिप्स आदि विषयों पर भी सलाह दी जायेगी.
यह आयोजन युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार नौकरियों के सुनहरे अवसर उपलब्ध कराने, बेरोजगार युवाओं के लिए प्रभावी प्लेटफार्म तैयार कर उन्हें रोजगार दिलाने में मदद करने, कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए फ्री करियर काउंसलिंग, स्किल डेवेलपमेंट सेंशन और ट्रेनिंग वर्कशॉप के उद्देश्य से हो रहा है.
महापौर मेगा रोजगार मेले में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा, पासपोर्ट साईज फोटो, पहचान पत्र सहित शैक्षणिक योग्यता जिसमें 10वीं उत्तीर्ण, 12वीं उत्तीर्ण, डिप्लोमाधारक (जिसमें आईटीआई, पॉलिटेक्निक), स्नातक (बीए, बीएससी बी. कॉम, बीबीए, बीसीए आदि), स्नातकोत्तर (एम.ए, एमएससी, एमबीए, एमसीए) के दस्तावेज लाना आवश्यक होगा. इसके अलावा कुछ कंपनियों द्वारा विशेष योग्यता भी मांगी जा सकती है. कौशल के रूप में बेसिक कम्युनिकेशन स्किल्स और टेक्निकल स्किल्स की भी आवश्यकता है. रोजगार मेले के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु अलग-अलग कंपनियों के हिसाब से 30-35 वर्ष तक हो सकती है.
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को गूगल फॉर्म और क्यूआर कोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के पश्चात ही रसीद क्रमांक, ई-कार्ड और पास की सुविधा प्रदान की जायेगी. उक्त रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी.
तोमर
You may also like
17 साल की लड़की ने 16 साल के लड़के के साथ भागकर की शादी, प्रेग्नेंट होने पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, बोली- पति के साथ ही रहूंगी….!! ⤙
किराए के घर में रहते थे पति-पत्नी, उसे मकान में हुआ कुछ ऐसा कि भागकर पहुंचा दरोगा, जब देखा अंदर का नजारा तो ⤙
उन्नाव में छात्रा की हत्या: प्रेमी ने किया अपहरण और हत्या का खुलासा
तंदूर कांड: 1995 का भयानक हत्याकांड और उसकी सच्चाई
मध्यप्रदेश में जुड़वा भाइयों की चोरी की अनोखी कहानी