उत्तरकाशी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सांकरी बाजार में आयोजित शिविर में हरकीदून घाटी के अधिकांश गांव में अनियमित विद्युत आपूर्ति की शिकायतें दर्ज हुई. इस दौरान सांकरी और सौड़ पर्यटन गांव में लो वोल्टेज में सुधार की मांग की गई.
शिविर में बिल, नए कनेक्शन, मीटर चेंज, लाइन शिफ्टिंग समेत अन्य से जुड़ी 21 शिकायतें दर्ज हुई. इधर, शिविर में पंचगाईं क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं ने करोड़ों खर्च करने के बाद बंद पड़े सब स्टेशन शुरू करने की मांग उठाई. यूपीसीएल बड़कोट डिविजन के मोरी क्षेत्र के दुर्गम गांव की विद्युत आपूर्ति, गुणवत्ता और सेवा से जुड़ी समस्याओ के निराकरण को सीजीआरएफ उत्तरकाशी ने सांकरी बाजार में शिविर आयोजित किया. शिविर में तकनीकी सदस्य भूपेंद्र कनेरी और संतोष भट्ट ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी. कहा कि सतत, सुचारू और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को देना विभाग की जिम्मेदारी है.
इस दौरान सांकरी सौड़ की प्रधान अंजना रावत, चैन सिंह रावत, अर्जुन सिंह ने क्षेत्र में घण्टों विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की शिकायत दर्ज कराई. कहा कि पर्यटन क्षेत्र में उक्त समस्या से नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा गंगाड निवासी राजपाल सिंह, मयाल सिंह आदि ने बड़ासु पट्टी के पांच गांव तालुका, डाटमीर, गंगाड, ओसला, पवाणी में पिछले एक साल से अनियमित विद्युत आपूर्ति बनी हुई है. जबकि ग्रामीण से भारी भड़कम फिक्सड चार्ज वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरकीदून घाटी पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण है, लेकिन यहां विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है. इसी तरह सिरगा के पूर्व प्रधान दर्शन सिंह ने सिरगा और पूर्ति गांव में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से आपूर्ति जल्द शुरू करने की शिकायत दर्ज कराई. जबकि जयेंद्र सिंह, चन्द्र सिंह ने नए कनेक्शन को छह माह पूर्व आवेदन करने पर भी कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई. अमित सिंह, जगपाल सिंह आनन्द रावत ने सर्विस केबिल तय मानक से दूर देने, खतरा बन रही झूलती तार को ठीक करने की मांग की. साथ ही फीताड़ी निवासी अजित पाल सिंह रावत अधिक बिल देने की शिकायत दर्ज कराई है.
इस दौरान ज्ञानपुर लाल, वीरेंद्र रावत, जसपाल आर्य, रजन सिंह, श्रवण सिंह, विजेंद्र सिंह रावत, आदि मौजूद रहे. छह माह से नहीं उतरा चेक मीटर शिविर में बिजली उपभोक्ताओं ने खराब मीटर समय पर न बदलने, कनेक्शन देने के बाद मीटर न लगने तथा चेक मीटर छह माह से न हटाने पर विभाग के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर की. मंच ने जेई और एई मीटर मीटर को समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए. साथ ही उपभोक्ताओं को समय पर मीटर लगाने के निर्देश दिए. बंद पड़े सब स्टेशन का मामला फिर उठा शिविर में उपभोक्ताओं ने पंचंगाई क्षेत्र के 65 गांव के लिए करोड़ों रुपये से बने गैच्वान गांव सब स्टेशन की जगह नए सब स्टेशन की मांग उठाई. उपभोक्ता ने कहा कि सब स्टेशन शुरू न होने के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है. साथ ही फीडर लम्बा होने के कारण लाइन लॉस के साथ ही बड़े फॉल्ट से विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहती है. ऐसे में जल्द नया सब स्टेशन सांकरी क्षेत्र में बनाया जाए. ताकि हरकीदून घाटी, पर्वत क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सुचारू विद्युत आपूर्ति रहे.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
Jaisalmer bus fire: बस में जिंदा जल गया महेंद्र मेघवाल का पूरा परिवार, 3 बच्चों और पति पत्नी की जलकर मौत
SSC CGL Answer Key 2025: आने वाली है एसएससी सीजीएल आंसर-की, सीधे लिंक से कैसे करें डाउनलोड
बिहार चुनाव को लेकर मनी पावर और फ्रीबीज पर चुनाव आयोग की सख्त निगरानी, आदेश जारी
वायुसेना कर रही बड़ी तैयारी! लड़ाकू विमानों के लिए खरीदेगी 700 घातक मिसाइलें, ताकत जान रह जाएंगे दंग
हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 25,240 स्तर से ऊपर कर रहा कारोबार