गाजियाबाद, 17 मई . इन्दिरपुरम थाना इलाके में प्रेम विवाह करने वाली महिला ने कौशाम्बी में नहर में कूद गयी. इस महिला को बचाने के प्रयास में ट्रैफिक पुलिस के एक दरोगा व सिपाही नहर में कूद गए. महिला को बचाने के प्रयास में दोनों गहरे पानी में चले गए. महिला को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया लेकिन सिपाही गहरे पानी मे चला गया और दो घंटे तक बाहर नहीं आ सका. जबकि दरोगा भी बाहर निकल आये. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही पीएसी के गोताखोर भी पहुंच गए. घंटों की मशक्कत के बाद डूबे सिपाही को नहर से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के लिए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है. सिपाही का नाम अंकित तोमर है. उधर बचाई गयी महिला आरती ने बताया कि उसने प्रेम विवाह किया था. उसकी सास ने उसपर चोरी का आरोप लगा दिया. जब उसने अपने भाई को यह जानकारी दी तो उसने भी उसका साथ नहीं दिया. भाई ने कहा कि वह उनके लिये मर चुकी है. उनसे कोई उम्मीद न रखे. इसके बाद उसने नहर में छलांग लगा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
/ फरमान अली
You may also like
चूरू में बिजली कटौती से फूटा जनता का गुस्सा! मोचीवाड़ा क्षेत्र में सड़कों पर उतरे लोग, जेईएन ने जल्द समाधान का दिया भरोसा
आनंदपुर में सांसद और विधायक ने चार नई पीसीसी सड़कों की आधारशिला रखी
ट्रंप ने एपल से कहा भारत छोड़ो लेकिन क्या अपने पैर जमा चुकी कंपनी ऐसा कर पायेगी?
इस दिन चित्तौड़गढ़ जिए में निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने तैयारियों पर की समीक्षा
धर्मशाला में ओवरऑल टॉप 10 मैरिट में सरकारी स्कूलों का दबदबा