Next Story
Newszop

एसओजी ने किया करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

Send Push

जयपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News). स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह फर्जी निवेश योजनाओं और कंपनियों के जरिए हजारों लोगों को झांसा देकर ठगी करता था.

फर्जी कंपनियां और वेबसाइट से ठगे निवेशक
एसओजी आईजी शरत कविराज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल (24), ममता भाटी (24) और दिनेश बागड़ी (24) शामिल हैं. आरोपितों ने कई कंपनियां खोलकर निवेश पर आकर्षक रिटर्न का लालच दिया. इसके लिए उन्होंने फर्जी वेबसाइट बनाई और सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार किया. लोगों को भरोसा दिलाने के लिए मुख्य सरगना सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में चंदे के रूप में बड़ी रकम देता था.

2017 से चला आ रहा ठगी का सिलसिला
जांच में सामने आया कि वर्ष 2017 में 12वीं में फेल होने के बाद बंशीलाल ने ‘ट्रोनैक्ट वर्ल्ड कंपनी’ शुरू कर 54 लोगों से 6.48 लाख रुपये की ठगी की. 2022 में उसने ‘ग्रो मोर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से ऑनलाइन कोचिंग का झांसा देकर 2,200 छात्रों से करीब 60 लाख रुपये वसूले.

इसके बाद ‘हार्वेस्ट एआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड’ बनाकर लग्जरी गाड़ी देने का लालच दिया गया. इस योजना में 250 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठ लिए गए.

झूठे दावे और लालच से ठगे लोग
गिरोह ने खुद को इंटरनेशनल कंपनी बताकर 2 लाख संतुष्ट ग्राहक होने का दावा किया. विदेशी नाम और फोटो का इस्तेमाल कर भी लोगों को गुमराह किया गया. आरोपितों ने स्कीम निकाली कि 2,380 रुपये निवेश पर 11 महीने में 8,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा और रोजाना लकी ड्रॉ से बाइक-स्कूटी दी जाएगी.

कंपनी के टोकन को बाजार में लिस्टेड बताकर 40 से अधिक लोगों से 2–3 करोड़ रुपये वसूले गए. लेकिन निवेशकों को रिटर्न नहीं दिया गया और रकम को विलासिता और प्रचार-प्रसार पर खर्च कर दिया गया.

कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
आरोपियों के खिलाफ थाना एसओजी में भारतीय न्याय संहिता और अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम, 2019 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस को शक है कि इस साजिश में और भी लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है.

Loving Newspoint? Download the app now