नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा भवन में 24-25 अगस्त को होने वाली ‘ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस’ की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह, स्पेशल सीपी ट्रैफिक के जगदीशन, स्पेशल सीपी सुरक्षा जसपाल सिंह, डीसीपी सुरक्षा मनस्वी जैन, जॉइंट सीपी (नॉर्थ एवं सेंट्रल) मधु वर्मा और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता को आश्वस्त किया कि कार्यक्रम के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं होगी। सभी अतिथियों को ‘राज्य अतिथि’ का दर्जा दिया जाएगा और उनके साथ दिल्ली पुलिस के विशेष प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा अधिकारी तैनात रहेंगे। हवाई अड्डे से लेकर ताज होटल में ठहरने और विधानसभा तक आने-जाने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की जाएगी ताकि सभी गणमान्य अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष, दिल्ली पुलिस आयुक्त और अधिकारियों ने मिलकर विधानसभा भवन का निरीक्षण किया और प्रवेश-निकास, बैठने की व्यवस्था, आपातकालीन प्रोटोकॉल और अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।
‘ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस’ विशेष महत्व रखता है, जो 24 अगस्त 1925 को विट्ठलभाई झावेरी भाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा के पहले भारतीय अध्यक्ष (तत्कालीन प्रेसीडेंट) चुने जाने की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहा है।
सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और समापन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। इस अवसर पर राज्यसभा के सभापति, विभिन्न विधान परिषदों एवं विधानसभाओं के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य और देशभर से आए गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने बताया कि दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने इस ऐतिहासिक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत की संसदीय परंपराओं एवं लोकतांत्रिक मूल्यों पर एक स्थायी छाप छोड़ेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
Video: रोटी देने वाले दोस्त के पीछे 5 KM तक दौड़ताˈ रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
अगर आपने 30 दिन तक नहीं पी चाय तो शरीर खुदˈ बोलेगा “थैंक यू” – जानिए क्या होंगे असर
अरे बाप रे! हवा में उड़कर पकड़ा कैच, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
Aaj Ka Panchang: आज है मासशिवरात्रि, एक क्लिक में जानिए दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
यूपी में खाद की किल्लत नहीं होने देंगे, कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई – कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही