सुलतानपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर के बंधुआकला थाना क्षेत्र के बबुरी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से प्रेम प्रसंग के शक में पड़ोसी युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है . उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
बंधुआकला थाना क्षेत्र के बबुरी गांव में मंगलवार रात रमेश कोरी एक निमंत्रण से घर लौटा. घर पहुंचने पर उसने अपनी पत्नी वंदना (25) को पड़ोसी विशाल कोरी (20) के साथ देखा. इस पर रमेश ने विशाल को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद उसने अपनी पत्नी वंदना को भी गम्भीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल वंदना को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
घायल वंदना ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने ससुर और विशाल के साथ घर पर बैठी थी, तभी पति रमेश घर आए और शक के कारण दोनों को डंडे से पीटने लगे. वंदना के अनुसार, रमेश मुंबई में शटरिंग का काम करता था और दो माह पहले ही घर आया था. रमेश की यह दूसरी शादी थी, जो छह वर्ष पूर्व हुई थी. मृतक विशाल और आरोपी रमेश के घरों के बीच केवल 50 मीटर की दूरी है.
मृतक विशाल कोरी मजदूरी करता था. उसके परिवार में दो भाई अरुण और अंशु और दो बहनें हैं. उसके पिता विनोद कुमार जालंधर में रहते हैं . मां श्रीमती गीता है. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच अक्सर आना-जाना था और वे खेती-बाड़ी सहित अन्य कामों में एक-दूसरे की मदद करते थे.
थाना प्रभारी बंधुआकला धर्मवीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि हत्यारोपित को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. उसके पास से हत्या में प्रयोग किया गया डंडा बरामद किया गया है.
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
ओडिशा : भाजपा के एससी-एसटी नेतृत्व प्रशिक्षण का उद्देश्य जमीनी स्तर पर शासन मजबूत करना : रबी नारायण नाइक
Honey: शहद खाने के इस नियम का पालन नहीं किया तो दवा की जगह जहर बन जाएगा शहद, जल्दी जान लें ये बात
इस हफ्ते सिनेमाघरों में हॉलीवुड का राज, एक बॉलीवुड फिल्म की रिलीज
छिंदवाड़ा कांड पर कांग्रेसी तमिलनाडु में धरना दें: सीएम मोहन यादव
चांदी की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल, सोने में स्थिरता