बलरामपुर, 3 नवम्बर (Udaipur Kiran) . चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर के खत्म होते ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. Chhattisgarh के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अब सुबह और रात के समय ठंड का एहसास बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, जिले में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बीते कुछ दिनों से चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से लगातार बारिश और बादलों की मौजूदगी के कारण वातावरण में नमी बनी हुई थी, लेकिन जैसे ही आसमान साफ हुआ, ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी. सुबह के समय हल्का कोहरा और ठंडी हवा लोगों को गर्म कपड़ों की याद दिला रही है. वहीं, किसानों का कहना है कि ठंड की शुरुआत से रबी फसलों की बुवाई के लिए यह मौसम अनुकूल है.
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. शाम होते ही सड़कों पर रौनक कम दिखाई देने लगी है, जबकि सुबह-सुबह चाय की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को सर्दियों की आहट साफ महसूस होने लगी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

6 भाई बहनों में सबसे छोटे, मारुति सुजुकी में की नौकरी... कौन हैं IAS सचिन गुप्ता? जिन्हें अभय चौटाला ने धमकाया

बर्फ की सफेद चादर में लिपटा बद्रीनाथ धाम, उमड़ा भक्तों का हुजूम

मुख्यमंत्री नीतीश ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर एनडीए के पक्ष में मांगा वोट

संजीव कुमार: जवानी में किए उम्रदराज रोल, अपने अभिनय से अमर किए कई किरदार

सर्दी में बार-बार बीमार पड़ते हैं? तो किचन की इन 5 मामूली चीज़ों को बना लें अपना डॉक्टर




