जबलपुर, 25 मई . रविवार की दोपहर सिहोरा जा रहे बाइक सवारों को फोरलेन पार करते समय ट्रक ने जबरजस्त टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई तथा उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया है.
मृतक बाइक सवार सत्यम पिता संतोष पटेल 22 वर्ष निवासी मुरवारी थाना ढीमरखेड़ा निवासी है., मृतक के दोनों साथी सचिन उम्र 20 वर्ष निवासी सनकुई ढीमरखेड़ा, सनी पटेल निवासी खितौला हैं. सिहोरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को सिविल अस्पताल सिहोरा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
—————
/ विलोक पाठक