सिवनी, 29 अक्टूबर(Udaipur Kiran) . ठंड के मौसम में जरूरतमंदों तक गर्माहट पहुँचाने के उद्देश्य से पेंच टाइगर रिज़र्व प्रबंधन ने संवेदना की गर्मी अभियान की शुरुआत की है. इस पहल के तहत आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने उपयोग योग्य कंबल रिज़र्व के आसपास बसे ग्रामीण एवं वनवासी परिवारों के लिए दान करें.
पेंच टाइगर रिज़र्व प्रशासन ने बुधवार को कहा है कि संरक्षण केवल जंगलों और वन्यजीवों का नहीं, बल्कि उन लोगों का भी है जो इन जंगलों के सच्चे साथी हैं. इस अभियान के माध्यम से विभाग समुदायों के बीच सहयोग और संवेदना का संदेश देना चाहता है. कंबल सीधे कार्यालय क्षेत्र संचालक पेंच टाईगर रिजर्व ,पुराना आरटीओ आफिस के पास बारापत्थर सिवनी पर भेजे जा सकते हैं. संपर्क केंद्रों के लिए क्रमशः टुरिया गेट दीपक मिश्रा, खवासा गेट सतीराम उइके, रूखड गेट फिरोज खान , कर्माझिरी गेट रमेश उइके जिम्मेदार अधिकारी है.
पेंच प्रबंधन ने कहा है कि आपका छोटा सा योगदान किसी के जीवन में गर्मी और मुस्कान दोनों ला सकता है.” यह अभियान स्थानीय समुदायों के बीच परस्पर सहयोग और संरक्षण की भावना को और मजबूत करने का संदेश देता है. इस सर्दी, आपका एक कंबल किसी परिवार के लिए गर्मी, देखभाल और उम्मीद बन सकता है. आइए, पेंच टाइगर रिज़र्व के आसपास रहने वाले समुदायों के लिए थोड़ी सी गर्मी और बहुत सारी संवेदना बाँटें.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

Trump Directs Nuclear Weapons Testing: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के परमाणु हथियारों का फिर परीक्षण शुरू करने का दिया आदेश, क्या फिर लौटेगा शीतयुद्ध का दौर!

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: सीकर में हुआ सम्मेलन, सांसद घनश्याम तिवाड़ी बोले — “देश को हर क्षेत्र में सेल्फ डिपेंड बनाना हमारा लक्ष्य”

टोल प्लाजा कर्मियों से मारपीट का आरोपी रावण गिरफ्तार, महिला के कपड़े पहनकर पुलिस से छिप रहा था

रेगिस्तान में जीवन की नई दस्तक — जैसलमेर के देगराय ओरण में दिखे दुर्लभ 'ग्रेट कॉर्मोरेंट' पक्षी

मोहनगढ़ डबल मर्डर केस का मास्टरमाइंड पकड़ा गया, बोला – “घिनौना पाप हो गया, परिवार बर्बाद हो गया”





