हैदराबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग पावर्ड बाय स्कैपिया के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफांस ने sunday को गाचीबौली इंडोर स्टेडियम में गत चैंपियन केलिकट हीरोज को 15-11, 15-9, 15-11 से शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की. वेनेज़ुएला के स्टार खिलाड़ी जीसस चौरियो को उनके दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
केलिकट की तेज शुरुआत, लेकिन दिल्ली का पलटवार
जीत की सख्त जरूरत में उतरी केलिकट हीरोज ने शुरुआत में आक्रामक रुख अपनाया. संतोष ने जोरदार स्मैश से दिल्ली की डिफेंस को परखा, वहीं विकास मान ने मिडल जोन में शानदार ब्लॉक्स लगाए. हालांकि, दिल्ली के Captain सकलैन तरीक की सटीक सेटिंग और संयमित खेल ने टीम को शुरुआती दबाव से उबार लिया. मुहम्मद जसीम की अगुवाई में बना तिहरा ब्लॉक दिल्ली के लिए गेम-टर्निंग मोमेंट साबित हुआ, जिसने केलिकट की लय पूरी तरह बिगाड़ दी.
चौरियो की ताकत, जॉर्ज एंटनी का धमाका
इसके बाद जीसस चौरियो ने अपनी ताकत और अनुभव का प्रदर्शन करते हुए लगातार अंक जुटाए. जन्मदिन मना रहे जॉर्ज एंटनी ने दो शानदार सुपर सर्व के साथ दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. दोनों टीमों के लिबेरो, केलिकट के आदर्श और दिल्ली के आनंद, ने ज़मीन पर डाइव लगाकर कई शानदार सेव किए, जिससे मुकाबला और रोमांचक बन गया.
रणनीतिक बदलाव और निर्णायक ब्लॉक
तीसरे सेट में केलिकट ने वापसी की कोशिश की. संतोष के सुपर सर्व और शमीम के ब्लॉक्स ने कुछ उम्मीद जगाई लेकिन Captain सकलैन ने रणनीति बदलते हुए कार्लोस बेरीओस को जोन 2 में उतारा, जिसने टीम के हमलों को नई धार दी. अंत में आयुष ने रहीम के स्मैश पर शानदार ब्लॉक लगाकर दिल्ली को सुपर पॉइंट और मैच दोनों दिला दिए.
इस जीत के साथ दिल्ली तूफांस ने न केवल अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की है, बल्कि बाकी टीमों को यह संदेश भी दे दिया है कि वे अब संतुलित, ऊर्जावान और आत्मविश्वासी खेल के साथ खिताब की दौड़ में मजबूती से बने हुए हैं.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
फुटबॉल टूर्नामेंट में अंश क्लब ने पीके ब्रदर्स को मात देकर जीता खिताब
राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता : जबलपुर और सागर संभाग प्रथम रहे
आयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर ठीक` कर देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
विकसित भारत बिल्डाथॉन का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर नवाचार को प्रोत्साहन देना : धर्मेंद्र प्रधान
आगरा में पति ने पत्नी के OYO होटल जाने का सच उजागर किया